गाजीपुर- दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बहुअरा गांव निवासी इकबाल खाँ आयु 24 वर्ष बाजार के नई बस्ती मे परिजनों संग किराए के मकान मे रहता था।इकबाल दिलदार नगर बाजार में कपड़े की दुकान करता था।वह प्रतिदिन की तरह शाम को दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकला, लेकिन काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन काफी ज्यादा रात होने के कारण परिजन थक हार कर बैठ गए। सुबह सौच के लिए जा रहे ग्रामीणों की नजर तालाब के पानी मे उतराये इकबाल के शव पर पड़ी तो लोगों ने इस बात की जानकारी दिलदारनगर थाना को दिया। घटना की जानकारी पर दिलदारनगर पुलिस मौके पर पहुंची और इकबाल के शव को कब्जे में लेकर उसकी बाइक जो कुछ दुर दिलदारनगर -जमानिया मार्ग पर सड़क के किनारे मिली।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma