गाजीपुर- तिलकोत्सव से वापस आ रहे युवकों की बाइक पल्टी और . . .गाजीपुर टुडे

गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी राजेश राजभर अपने दोस्तों श्रवण राजभर एवं कुंदन राजभर के साथ अपने मामा की पुत्री के तिलकोत्सव में बड़ेसर थाना क्षेत्र के जहुराबाद गांव गया हुआ था। तिलक समारोह संपन्न होने के बाद वह बाइक से रात्रि में अपने दोनों दोस्तों श्रवण व कुंदन के साथ वापस अपने गांव बेदौली आ रहा था। सिपाह मोड़ के पास अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई ।बाइक पलटने के बाद राहगीरों ने तीनों युवकों को बाइक के साथ बाहर निकाला और कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने राजेश राजभर आयु 25 को मृत घोषित कर दिया।