गाजीपुर-तिसरा दुष्कर्म का आरोपी भी गिरफ्तार

गाजीपुर-जमानियां कोतवाली के एक गांव में बीते मंगलवार की दोपहर घर में अकेली किशोरी के साथ गांव के ही 3 युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में तीसरा अभियुक्त अमलेश निवासी रघुनाथपुर को पुलिस ने आज 18 मई सोमवार की प्रात 9:00 बजे रघुनाथपुर चट्टी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अन्दर ही दो दुष्कर्मी ऋषिकेश यदव तथा पिन्टू उर्फ श्रीराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन तीसरा आरोपी अमलेश फरार होने में कामयाब रहा। दुष्कर्म की घटना के बाद गत मंगलवार की रात ही परिजनों ने जमानियां कोतवाली पहुंच कर तीनो युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया था।जमानियां पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए दो टीम बनाकर 2 आरोपियों को 24 घंटे मे ही दबोचने में सफल रही। बीते बुधवार को किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था।किशोरी अपनी माँ और बड़ी बहन के साथ गांव मे रहती है। बीते मंगलवार की दोपहर मां और बहन सामान खरीदने गांव में ही स्थित दुकान पर सामान खरीदने चली गई। इसी दौरान किशोरी को घर में अकेला देखकर गांव के ही तीन युवक घर में घुसकर किशोरी को पकड़कर उसके मुंह को कपड़े से बांध कर सामुहिक बलात्कार किया। माँ और बहन जब घर आयी और किशोरी को अचेत देखा तो घबरा गई लेकिन जब किशोरी की चेतना लौटी और घटना के बारे में परिजनों को बताया तो परिजन रात 10:00 बजे ही जमानियां कोतवाली पहुंचे और तीनों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। जमानियां कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन फरारअभियुक्त की गिरफ्तारी आज हुई है।