गाजीपुर: तीन दिवसीय मेला में लोगों से आने को जिलाधिकारी ने की अपील

गाजीपुर 23 मार्च, 2025 : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद के समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलब्क्ष में दिनांक 25 मार्च, 26 मार्च एवं 27 मार्च, 2025 को आडिटोरियम हाल एवं विकास भवन परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। प्रातः 10 बजे से साय काल तक यह कार्यक्रम मेला/प्रदर्शनी लगा रहेगा। जिसमें सरकारी की सम्पूर्ण योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समस्त विभागो द्वारा दिया जायेगा एवं योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। जो भी लाभार्थी/कृषक किसी भी लाभ से वंचित है वो इस मेले/प्रदर्शनी में आकर लाभ प्राप्त कर सकते है। एवं अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इसी क्रम में जिला सूचना अधिकारी ने समस्त प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से अनुरोध किया है कि इस 03 दिवसीय मेले में सादर आमिंत्रत रहेगे। तथा अनुरोध किया है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु उपस्थित भी रहेगे। आप द्वारा यह भी अनुरोध किया जाता है कि सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर आडिटोरियम हाल एवं विकास भवन हाल में मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया जा है जिसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का कष्ट करें।