गाजीपुर- बिरनो थाना क्षेत्र के तियरा गांव में एक विचित्र बालक का जन्म हुआ है।तीन पैर के बालक के ऊपर लोग चढावा भी चढ़ा रहे हैं। आश्चर्यचकित लोग दूरदराज से बच्चे को देखने के लिए आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तियरा गांव निवासी प्रियंका देवी पत्नी विवेकानंद राम की दूसरी बच्ची का जन्म 29 सितंबर को बद्धोपुर के जच्चा बच्चा केंद्र मे पैदा हुई ।प्रसव होने के बाद विवेकानंद राम और उनके परिजनों मे खुशी की लहर दौड़ गई। लोग बालक होने की खुशी मे दुकान से मिष्ठान भी लेते आए। प्रसव के कुछ देर बाद जब दाई बाहर आई जब उसने यह बताया कि पैदा हुए बच्चे के तीन पैर हैं, एक पैर गुप्तांग से जुड़ा है उसने अंगुलिया हैं तो सब लोगों के होश उड़ गए।परिजन भी रोने बिलखने लगे लेकिन बच्चा पुरी तरह से स्वथ्य है और दूध भी पी रहा है। लोग उसे विचित्र बालक मान कर देखने वालों का तांता लगा हुआ है।पिता विवेकनंद राम बेहद गरीब आदमी है उसके पास बच्चे को बड़े डॉक्टरों को दिखाने के लिए पैसा नहीं है । पहला बच्चा 2 साल पूर्व हुआ था लेकिन दो साल बाद वह दिव्यांग हो गया यह भी आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
