गाजीपुर-तीन वारंटी गिरफ्तार

396

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मु0बाद महोदय के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 25.07.2023 को माननीय न्यायालय अपर सिविल जज(जू0डि0)/जे0एम0 कक्ष सं0 03 मु0बाद द्वारा जारी वारन्ट फौ0स0 09/09 शिवशंकर प्रति शिवमुनी धारा 147,149,323,504,506427 भादवि से सम्बन्धित वारन्टीगण 1.शिवमुनी यादव पुत्र दलसिंगार यादव 2.बच्चू यादव पुत्र भागीरथी यादव 3.राधेश्याम यादव पुत्र स्व0 बालेश्वर यादव निवासीगण ग्राम फिरोजपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उनके घर से ,उ0नि0 विकास सिह मय हमराह द्वारा गिरफ्तारी किया गया। गिरफ्तारशुदा वारण्टीगण को के विरुद्ध थाना थाना भांवरकोल द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1.शिवमुनी यादव पुत्र दलसिंगार यादव
2.बच्चू यादव पुत्र भागीरथी यादव
3.राधेश्याम यादव पुत्र स्व0 बालेश्वर यादव
निवासीगण ग्राम फिरोजपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.उ0नि0 विकास सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर

  1. हे0का0 राणाप्रताप यादव थाना भांवरकोल गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries