गाजीपुर-थाना मरदह पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया मौके से 01 अदद तमंचा, कारतूस व चोरी करने के उपकरण जैसे पिलास, हेक्सा ब्लेड, पेचकस, चाभी के गुच्छा आदि बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 13.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के द्वारा गजपतपुर के पास से चोरी की योजना बना रहे तीन व्यक्तियो को मुखबीर की सूचना पर उनके पास से एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी करने के उपकरण जैसे-एक अदद पिलास हेक्सा ब्लेड, पेचकस, चाभी के गुच्छा आदि के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 117/23 धारा 401 भादवि व 3/25 आर्म्स पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
➡️गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता व आपराधिक इतिहास :-
- मंजीत कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी ग्राम मेख थाना कासिमाबाद,
- दीपक राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी ग्राम धरवारकला थाना कासिमाबाद गाजीपुर,
1- मु0अ0सं0-91/19 धारा 323/504 भादवि व 3 (1) द ध एससीएसटी एक्ट थाना कासिमाबाद - राकेश कुमार पुत्र सतेन्द्र राम निवासी मेख थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
1-मु0अ0सं0- 67/20 धारा 323/504/506 भादवि थाना कासिमाबाद
➡️बरामदगी का विवरण:- - एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
- एक अदद पिलास व एक अदद हेक्साब्लेड व एक अदद पेचकश
- चाभी की गुच्छा
➡️गिरफ्तार करने वाली टीम:- - प्र0नि0 राजेश कुमार मिश्र थाना मरदह जनपद गाजीपुर
- उ0नि0 विवेक कुमार पाठक थाना मरदह जनपद गाजीपुर
- का0 द्वारिका नाथ थाना मरदह जनपद गाजीपुर
- का0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना मरदह जनपद गाजीपुर
- म0का0 ज्ञानवती थाना मरदह जनपद गाजीपुर
