गाजीपुर-तेवर में बीएसए,रोका कई का बेतन
गाजीपुर-बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों पर विभिन्न कमियां पाई जाने पर 4 प्रधानाध्यापकों एवं 4 सहायक अध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मेंख के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का अभाव, ऑनलाइन कक्षा का संचालन ना होने के साथ ही कंपोजिट ग्रांट का पैसा व्यय नहीं किया गया था। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं 2 सहायक अध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके बाद बेशिक शिक्षा अधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय शक्करपुर कला में पहुंचे वहां छात्र संख्या कम,मल्टीपल हैंड वास नहीं बनने,व्हाइट सीमेंट से ना रंगवाले तथा एसएमसी की बैठक न कराए जाने पर प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों का वेतन रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय जहुराबाद के निरीक्षण के दौरान बच्चों में ड्रेस ना बांटने, एसएमसी की बैठक न होने तथा ई-पाठशाला चलाने पर प्रधानाध्यापक का वेतन एवं शिक्षा मित्रों का मानदेय रोकने का निर्देश दिया।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित मिले, विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव तथा एक शिक्षा मित्र अनुपस्थिति थे उन्होंने प्रधानाध्यापक का वेतन तथा अनुपस्थिति शिक्षा मित्र का मानदेय रोक दिया गया है।