गाजीपुर-तोड़फोड करना पड़ा मंहगा, हुए गिरफ्तार
गाजीपुर – अक्सर हमलोगों ने देखा होगा कि धरना प्रदर्शन और बंद के दौरान अतिउत्साहित नौजवान बलपूर्वक बंद कराते हैं। ऐसे बंद के दौरान कभी कभी दुकानदारों सहित सरकारी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे मामलों में पुलिस लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कर जांच करती है। जांच के बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करती है।अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.09.2024 प्रभारी निरीक्षक मरदह मय हमराह द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गैरजमानती वारण्ट मु0न0 1683/14 धारा 3(2) लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम थाना मरदह गाजीपुर से सम्बन्धित वारण्टी 1 .मुन्ना पुत्र स्व0 पन्थी उर्फ महीचन्द्र, 2 .मकड़धूम पुत्र स्व0 रामधारी निवासीगण ग्राम बैदवली थाना मरदह जनपद गाजीपुर के घर दबिश दी गयी मौजूद मिले वारण्टीगण उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1 .मुन्ना पुत्र स्व0 पन्थी उर्फ महीचन्द्र निवासी बैदवली थाना मरदह जनपद गाजीपुर
2 .मकड़धूम पुत्र स्व0 रामधारी निवासी बैदवली थाना मरदह जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव थाना मरदह जनपद गाजीपुर ।
का0 जुगुनू सोनकर थाना मरदह जनपद गाजीपुर ।
का0 अमित कुमार थाना मरदह जनपद गाजीपुर ।