गाजीपुर-उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने की पहल से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ ने आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण को निष्पादित करने के लिए टाइम्स सेंटर फार लर्निंग लिमिटेड जो टाइम्स ऑफ इंडिया समूह की कंपनी है, के साथ अनुबंध किया है। इस परियोजना के द्वितीय चरण में आज जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गाजीपुर के सहयोग से जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार झा द्वारा टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग के परियोजना प्रबंधक नेहा नेगी की उपस्थिति में किया गया। अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग के परियोजना प्रबंधक दिवाकर शर्मा ने बताया कि टाइम्स ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा मीडिया समूह है और देश में सबसे भरोसेमंद समूहों में से एक है। टाइम्स सेन्टर फार लर्निंग पूरे देश में शिक्षण एवं प्रशिक्षण से जुड़ी हुई है। विभिन्न परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है तथा वर्तमान समय में 20 से अधिक राज्यों में विभिन्न परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित कर रही है।यह अत्यंत गर्व की अनुभूति है कि आज से 7 वर्ष पूर्व इस सफर की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पवित्र धरती से हुई थी। हम जिला प्रशासन गाजीपुर को यह विश्वास दिलाते हैं कि आपके सहयोग से परियोजना के माध्यम से गांवों में त्वरित आपदा प्रबंधन टास्क फोर्स तैयार कर, नया आयाम स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त सीएचसी व पीएचसी गाजीपुर, समस्त विकासखंड एवं पंचायत व कृषि विभाग के प्रतिनिधि, समस्त क्षेत्राधिकारी, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य ,पशु पालन तथा जनपद के आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma