गाजीपुर – थाना भांवरकोल द्वारा दो वारंटी गिरफ्तार

गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 19.08.2024 उ0नि0 श्री दयाशंकर सिंह मय हमराह हे0का0 रामकृष्ण यादव फौ0सं0 1071/16 अ0सं0 323/504/325 भादवि0 सम्बन्धित वारन्टी अखिलेश पटेल पुत्र कृपाशंकर पटेल ग्राम कुण्डेसर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर व फौ0सं0 346/11 धारा- 323/506 भादवि0 से सम्बन्धित वारन्टी रघुवीर उर्फ मुड़ी पुत्र तिलेश्वर निवासी हैदरीया पखनपुरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. अखिलेश पटेल पुत्र कृपाशंकर पटेल ग्राम कुण्डेसर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर ।
2 .रघुवीर उर्फ मुड़ी पुत्र तिलेश्वर निवासी हैदरीया पखनपुरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1 .उ0नि0 दयाशंकर सिंह थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर ।
2 .हो0गा0 मुन्ना खरवार थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर ।