गाजीपुर -थोड़ी सी हुज्जत और ठांय-ठाय

गाजीपुर -थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21.07.2024 को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर था कि मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 107/2024 धारा 109 बी0एन0एस0 थाना करीमुद्दीनपुर से सम्बन्धित वांछित इनामिया अभियुक्त श्रीधर वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी ग्राम करीमुद्दीनपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को काली माता मन्दिर बहद ग्राम करीमुद्दीनपुर से समय करीब 09.22 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल अपने आरओ प्लाण्ट की दुकान स्टेशन रोड करीमुद्दीनपुर पर छिपाया है, जिसकी निशादेही पर दुकान से घटना में प्रयुक्त.32 बोर पिस्टल बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई ।
पूछताछ का विवरणः – अभियुक्त श्रीधर वर्मा आरओ प्लाण्ट चलाता है। घटना से दो दिन पूर्व रात्रि में पानी पहुँचाने के दौरान रास्ते में मजरूब के भाई /मुकदमा वादी अमित कुमार राय को आरओ पानी लदी मोटर साईकिल सट जाने से दोनों के बीच में विवाद हुआ था उसी विवाद को लेकर दिनांक 18.07.2024 को शाम 18.00 बजे अभियुक्त श्रीधर वर्मा मजरूब ज्ञानेन्द्र राय के घर पहुंचा और पुनः वाद विवाद होने पर उसने अपनी अवैध पिस्टल से गोली मार दिया जिससे मजरूब ज्ञानेन्द्र राय घायल हो गया और अभियुक्त श्रीधर वर्मा मौके से पिस्टल लेकर फरार हो गया था
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.श्रीधर वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी ग्राम करीमुद्दीनपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 131/2016 धारा 307,506 भादवि थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर ।
- मु0अ0सं0 07/2019 धारा 323,504,506 भादवि थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर ।
- मु0अ0सं0 102/2019 धारा 504,506 भादवि थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर ।
- मु0अ0सं0 107/2024 धारा 109 बी0एन0एस0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर ।
बरामदगीः- - 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- - थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।

You must be logged in to post a comment.