गाजीपुर-सैदपुर नगर के वार्ड 4 में गैस सिलिंडर ट्रॉली चालक की मामूली गलती व अत्यधिक आत्मविश्वास चालक समेत पूरे परिवार पर भारी पड़ गया और गैस रिसाव के चलते वृद्वा समेत 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद आनन फानन में सभी को नगर स्थित वर्ल्डग्रीन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत नाजुक है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। सैदपुर के अलायचक निवासी मोहन उर्फ गुड्डू 45 नगर के रामजी इंडेन गैस एजेंसी का ट्रॉली चालक है और वहां से गैस सिलिंडर ले जाकर होम डिलीवरी करता है। वार्ड 4 रौजा द्वार निवासी वीरेंद्र राम 40 पुत्र श्यामनाथ के परिजनों के अनुसार वो रविवार की सुबह सिलिंडर लेकर उनके घर आया। वहां एक सिलिंडर उतारकर रसोई में लगाने चला गया। लगाने के दौरान पहले से ही सिलिंडर लीक कर रहा था। जिस पर उनकी बहुओं ने मोहन से बताया कि सिलिंडर लीक कर रहा है और बदबू आ रही है, कोई माचिस न जलाना। लेकिन मोहन ने कहा कि अरे ऐसा कुछ नहीं है, मैं कई सालों से सिलिंडर लगा रहा हूं। इसके बाद उसने लगाकर माचिस जला दिया। लेकिन कमरे में पहले से ही फैल चुकी गैस ने माचिस जलते ही पूरे कमरे में भभके के साथ आग पकड़ लिया। जिसमें वहां मौजूद रमदेई देवी 60 पत्नी श्यामनाथ, चंपा 35 पत्नी वीरेंद्र व ममता 30 पत्नी गोविंद गंभीर रूप से झुलस गए। ये देख ट्रॉली चालक मोहन आग बुझाने लगा लेकिन वो भी गंभीर रूप से झुलस गया तो उसे बचाने के लिए वीरेंद्र व उनका पुत्र पवन 18 वहां आए लेकिन वो भी बुझाने के दौरान झुलस गए। घटना के बाद आस पास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पहुंचे चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने सभी झुलसे लोगों को वर्ल्डग्रीन अस्पताल भिजवाया। अस्पताल के निदेशक डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि पवन, वृद्धा रमदेई व चालक मोहन की हालत गंभीर है, वहीं बाकियों की हालत में सुधार है।
