गाजीपुर-थ्रेसर ने काट दिया कई टुकड़ों में शरीर
गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के रठौली गांव में बुधवार को ट्रैक्टर चलित ट्रेसर से गेहूं की मड़ाई करते समय 22 वर्षीय युवक कृष्णा बिन्द की मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा बिन्द पुत्र राम जी बिन्द अपने खेत में गेहूं की फसल की मडा़ई करा रहा था। गेहूं का बोझ वह ट्रैक्टर चलित थ्रेसर के मुंह डालते समय असावधानी बस उसका हाथ थ्रेसर के अन्दर लगे ब्लेड की जद में आ गया जिससे कृष्णा का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार थ्रेसर के ब्लेड ने उसे अन्दर खींच लिया। जब तक ट्रैक्टर चालक और मडाई मे सहयोग कर रहे सहयोगी कुछ समझ पाते तबतक उसके शरीर का काफी हिस्सा थ्रेसर के मुहाने से होता हुआ अन्दर चला गया।थ्रेसर में लगी ब्लेड ने कृष्णा के शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया। उसके साथ गेहूं की मड़ाई में सहयोग कर रहे अन्य सहयोगी यह यह देख हक्के बक्के रह गए। जब तक ट्रैक्टर बंद होता तब तक ब्लेड ने कृष्णा के शरीर को कई खंडों में काटकर उस की जीवन लीला समाप्त कर दी। कृष्णा की मौत की खबर पूरे गांव सहित क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। जिसने भी इस दुखद घटना के बारे में सुना वह दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। युवक की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां शारदा देवी दहाड़े मारकर रोने लगी और अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी, काफी प्रयास के बाद उन्हें होश में लाया गया।कृष्णा अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था और दिए बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसकी मौत से पूरा गांव शोकाकुल हो गया। मौके पर पहुंची नंदगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर दिया।