गाजीपुर-सदर विकास खंड के ग्रामसभा छावनी लाइन के कस्बा नारायनपुर के ग्राम वासियों ने सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह को पत्रक सौंपा।अपने पत्रक में ग्रामीणों ने दबंगों द्वारा गांव के गंदे जल निकास हेतु बने नाला पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने कहा कि नाला पर अतिक्रमण की वजह से सदर ब्लाक के छावनी लाइन ग्रामसभा के कस्बा नारायनपुर के लोग घरों में फैल रहे गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं,ग्रमीणों ने कहा कि दबंगों के अतिक्रमण से गांव के लोगों के घरों का गंदा पानी गांव में बनी सरकारी नाली से होकर गांव के बाहर नाला मे गिरता था जिस पर दबंगों का कब्जा हो गया है इसके कारण गांव के लोगों के घरों का गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है इस समस्या का ग्रमीणों द्वारा काफी दिनों से सामना करना पड़ रहा है। नाला पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से गांव में तनाव की भी स्थिति बनी हुई है।इस समस्या का अभिलंब समाधान कराया जाए। एसडीएम सदर ने समस्या के समाधान का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। पत्रक देने वालों मे रामदरस कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, रामजीत कुशवाहा, राजकुमार ,दयाल कुशवाहा, रामाश्रय, सूर्यनाथ कुशवाहा आदि लोग मौजूद थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma