गाजीपुर-दबंगों द्वारा सिपाहियों से मारपीट

566

गाजीपुर- सादात थाना क्षेत्र में एक ही बाइक पर सवार तीन दबंगों ने पुलिस के रोकने पर हमला कर मारापीटा। एक ही बाइक पर जा रहे तीन मनबढ़ों ने सादात थाने के दो पुलिसकर्मियों द्वारा टोके जाने के बाद उन पर ही हमला बोलते हुए उनकी पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों पर हमला बोलने वालों में डोरा गांव निवासी तीन लोगों में एक आर्मी का भगोड़ा सिपाही भी शामिल है।

जानकारी पाकर हमराहियों संग मौके पर पहुंचे एसओ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। मामले के अनुसार थाने के दो सिपाही आयुष कुमार और सतीश कुमार पिछले दिनों ससना गांव में हुई चोरी के मामले की सुरागकशी के लिए सिविल ड्रेस में ही रघुबंश चौराहे के पास मौजूद थे। इसी दरम्यान एक ही बाइक पर सवार तीन लोग दिखे, जिस पर दोनों सिपाहियों ने उन्हें टोका। इस पर बाइक सवार तीनों लोग पुलिसकर्मियों से ही उलझने लगे। दोंनो सिपाहियों ने थाने का सिपाही होने की बात कहते हुए उनसे यहां से जाने को कहा। इसके बाद वह अपशब्द बकते हुए डोरा गांव की तरफ भागने लगे। पीछे से जा रहे दोनों सिपाहियों को गांव स्थित काली मंदिर के पास अंधेरा और सुनसान के बीच मौका पाकर उन पर हमला बोलते हुए उन्हें मारने-पीटने लगे। घटना को अंजाम देने वालों में डोरा गांव के आशुतोष उर्फ राहुल राय, अमित और अमन राय शामिल रहे। इनमें से आशुतोष आर्मी से भगोड़ा घोषित सिपाही है। घटना के बारे में जानकारी पाकर एसओ अगम दास ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में देर रात दबिश दिया लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। एसओ ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries