गाजीपुर-दरोगा इजहार खान को रिस्वत मामले में कारण बताओ नोटिस

449

गाजीपुर। दो माह पूर्व एक मुकदमे को खत्म करने के लिए मरदह थाना के चर्चित दारोगा इजहार खान द्वारा मांगे गए पांच लाख रुपये के वायरल आडियो के मामले में पुलिस जांच में दारोगा के ऊपर आरोप सिद्ध हो गया है।दारोगा को विभाग द्वारा दोष सिद्ध होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।ट्विटर पर इसकी जानकारी ग़ाज़ीपुर पुलिस द्वारा दी गई है। अब देखना है कि पुलिस की छवि खराब करने वाले ऐसे दारोगा पर पुलिस कप्तान क्या कार्यवाही करते है? दारोगा इजहार खान एक जमीन के मुकदमे को खत्म करने के लिए मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा गांव निवासी बब्बन सिंह से पांच लाख रुपये घुस मांगा था।दारोगा द्वारा पांच लाख रुपये घुस मांगने का आडियो वायरल होने और स्थानीय व्यवसायी से बद्दसलूकी के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान ओमप्रकाश सिह ने दरोगा इजहार खान को लाईन हाजिर कर दिया था। दरोगा द्वारा घुस के वायरल आडियो की जाँच मुहम्मदाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम को सौंपा गया था। जाँच मे क्षेत्राधिकारी द्वारा नोनरा गांव निवासी बब्बन सिंह का लिखित बयान लिया गया था। क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि जाँच मे दरोगा इजहार खान दोषी पाये गये।जाँच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया गया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries