गाजीपुर-दरोगा पर 5 लाख रिस्वत मांगने का आरोप

गाजीपुर-जहाँ पूरा देश कोरोना महामारी संकट से जूझ रहा है,वही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पुलिस विभाग की लोगो के प्रति सेवा को लोगो ने काफी सराहा है । वही पुलिस विभाग में कुछ ऐसे दागदार और भ्रष्ट अधिकारी भी है जिनके चलते पुलिस की छवि लगातार खराब हो रही है। मामला मरदह थाने का है,जहा थाने के दारोगा इजहार खान का नोनरा गाव के एक मामले के विवेचना मे माँगे गये रिस्वत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दारोगा द्वारा मुकदमे को रफा दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है,ऑडियो में दरोगा ने मुकदमे में दूसरे पक्ष से 5 लाख रुपये में मुकदमा चाट जाने की बात कह रहा है।साथ ही साथ दूसरे पक्ष बब्बन सिंह को मुकदमा की गोपनीय जानकारी भी दे रहा है,और मुकदमे में मुल्जिमो का नाम भी बता रहा है।वही कुछ दिन पहले दारोगा इजहार खा की मरदह थाने में दो बार हेडमोहरीर और दो वर्ष से ऊपर अधिक समय से थाने में तैनात है।वही बीते दिनों थाना क्षेत्र गाँव निवासी महिला के ऊपर दबाव बना कर छेड़खानी के मामले को सुलह करा दिया और आरोपित से धनउगाही की मामला जब थानाध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी के पास पहुचा तो महिला की रिपोर्ट दर्ज की गई।बीते दिनों थाने के मालखाने से दारोगा द्वारा जब्त शराब को तथाकथित रूप से बेचने की भी चर्चा तेजी से हो रही है। सीईओ कासिमाबाद महबूब अली ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वायरल आडियो के सत्यता की पुष्टि गाजीपुर टुडे नहीं करता यह पुलिस के विवेचना का विषय है।