गाजीपुर-जनपद के जमानियां क्षेत्र के लोगों की काफी पुरानी मांग अन्ततः मुख्यमंत्री ने शनिवार को पुरा कर ही दिया।सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश दिनांक 2 जूलाई को प्रदेश में 25 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण किया। इसी क्रम में एमएलसी चंचल सिंह ने जमानियां तहसील के सैदाबाद क्षेत्र में नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मौजूद थे। एमएलसी चंचल सिंह ने कहा कि इस अग्निशमन केंद्र का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के किसानों को तत्काल राहत पहुंचायी जा सकती है। गर्मी के दिनों में गेहूं के खड़ी फसलों में आग लगने व छोटे किसानों के झोपड़ी में आग लगने की घटना अधिकांश होती है जिससे काफी नुकसान होता है। अग्निशमन केंद्र के बन जाने से राहत शीघ्र पहुंचेगी और किसानों का नुकसान कम होगा।
