गाजीपुर-दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन की तिथि 15 दिसंबर तक

244

गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रति पूर्ति योजनान्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित संशोधित समय सारिणी जारी की गई है, जिसके अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाईन भरे जाने की तिथि 05 नवम्बर, 2020 से बढ़ाकर 15 दिसम्बर, 2020 कर दी गयी है, एवं वांछित अभिलेखों सहित ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्रों को संस्था पर जमा करने की अन्तिम तिथि 22 दिसम्बर, 2020 है। छात्र-छात्राओं द्वारा जमा किये गये आवेदन पत्रों वांछित संलग्नकों को संस्था द्वारा विद्यालय के मूल अभिलेखों से मिलान करते हुए ऑनलाइन रिसीव एवं वेरीफाई करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर, 2020 निर्धारित किया गया है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा गाजीपुर ने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनके द्वारा अभी तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र नहीं भरा गया है, वह छात्र-छात्रायें दिनांक 15 दिसम्बर, 2020 से पूर्व तक ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते हुए, वांछित अभिलेखों सहित 22 दिसम्बर, 2020 से पूर्व संस्था पर जमा करनासुनिश्चित करें, अन्यथा वह छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित हो जायेगे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries