ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – दश महिला आरक्षियों को किया जाएगा पुरस्कृत

गाजीपुर -महिला अपराध की घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए तथा महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आज दिनांक 30.09.2024 को पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी कर समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट पुलिस कर्मियों को उनकी बीट में नियमित भ्रमण एवं बीट भमण के दौरान महिला अपराध संबंधी अभिसूचनाओं के संकलन एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही,पीडिताओं एवं उनके परिवारीजन की काउंसलिंग तथा शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा महिला बीट आरक्षियों को अपने बीट में जाकर महिलाओं की समस्याओं को निस्तारित करने पर जनपद से 10 महिला आरक्षियों को चिन्हित करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त थानों पर नियुक्त महिला आरक्षी उपस्थित रहे ।