गाजीपुर-दानदाताओं के सहयोग से निरंतर जारी है सेवा

गाजीपुर-कोविड-19 और लाकडाउन को लेकर आज समूचा देश परेशानियों के दौर से गुजर रहा है हमे समाज के सबसे कमजोर वर्ग का सहयोग करने म़े खुशी मिलना चाहिए ,उक्त बातें अपने आवास से संचालित हो रहे जरूरतमंदो में भोजन वितरण कार्यक्रम के आज 42वें दिन जनता से संवाद स्थापित करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहीं, इस क्रम में आगे बताते चलें कि जनता रसोई के अनवरत संचालन हेतु सहयोग प्रदान करने वाले दानवीरों के क्रम में आज के दानदाता वार्ड न०- 15 सभासद प्रतिनिधि मो०आरिफ जी, मेसर्स जायसवाल मिनिरल वाटर के प्रोपराइटर श्री शशांक जायसवाल जी एवं लंकी मेन्स वेयर के प्रोपराइटर श्री लालजी वर्मा ने खाद्य सामग्री एवं नगद राशि से योगदान करते हुए इस पुनीत अभियान को गति देने का कार्य किया, इनके कार्य को अनुकरणीय व प्रेरणादायी बताते हुए सबके प्रति साधुवाद प्रकट करने के साथ ही आज सुबह में वितरित कियें गये (सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे पूड़ी-सब्जी को मिलाकर कुल लगभग 4000 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से गाजीपुर नगर के मुहल्ला:- गोराबाजार में मो० परवेज,तडबनवां- मनी सिंह, तुलसीसागर- अभिषेक तिवारी, सिकंदरपुर- रोहित गुप्ता, शास्त्रीनगर- दीपक उपाध्याय, नवापुरा-अवधेश गुप्ता, महुआबाग-मोनू गुप्ता, विशेश्वरगंज नई बस्ती – मनोज पाण्डेय,सकलेनाबाद-अजय यादव, आमघाट- अन्नू पाण्डेय, नियाजी- संदीप श्रीवास्तव, हरिशंकरी- मयंक तिवारी, महाजन टोली- दीपक वर्मा, रायगंज- राज सैंनी, सुजावलपुर- विक्की यादव, रजदेपुर- इमरान खान, मच्छरहट्टा- रंपत यादव, स्टीमरघाट-रामबाबू वर्मा,नुरूद्दीनपुरा- रामनिवास कुशवाहा, झंडातर-चिंटू वर्मा, मल्लाह टोली- राहुल वर्मा,टेढ़ी बाजार- बबलू यादव, नवाबगंज-बबुआ वर्मा, जमलापुर- लक्ष्मी वर्मा, रुईमंडी- चंदन वर्मा, गायत्रीनगर- बृजेश गुप्ता, मुगलपुरा-लल्लन वर्मा, पंडाटोली- गोपाल जी वर्मा, रजागंज-कमलेश वर्मा,मुक्तीपुरा- संतोष वर्मा आदि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।