गाजीपुर- मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के मनसडी गांव निवासी ओमप्रकाश राम आयु 45 वर्ष शुक्रवार की देर रात अपने रिश्तेदारी में पहेतिया गांव आए हुए थे। यहां से वह दावत खा कर अपने मित्रों संग देर रात्रि वापस अपने घर मऊ जा रहे थे। अचानक जंगीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर चौराहे के पास गेहू लाद कर सादात जा रहे ट्रक से उनके सफारी की टक्कर हो गई। ट्रक और सफारी की टक्कर इतनी भींषण थी की सफाई के परखच्चे उड़ने के साथ ही ट्रक सडक़ किनारे खाई मे पलट गया।इस दुर्घटना में ओंमप्रकाश राम की मौके पर ही मौत हो गई।सफारी मे बैठे ओंमप्रकाश राम के साथियों अशोक कुमार, हजारी चौहान, बलिराम चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलों को उपचार हेतू जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।सभी लोग पहेतिया उर्फ सरौली गांव दावत खाकर वापस मऊ जा रहे थे।ट्रक पहेतिया स्थित एफसीआई गोदाम से गेहूं लेकर सादात जा रहा था। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय जंगीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma