गाजीपुर-दिनोंदिन बढते जा रहे है कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज

गाजीपुर-देश में लाँकडाउन के बाद भी कोरोना के वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश ने पहली बार 1 दिन में 3875 नए मरीज पाए गए तथा 194 लोगों की मौत भी हुई ।सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि 1 दिन में 1399 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार के अनुसार संक्रमण देश के 32 राज्यों और कई केंद्र शासित प्रदेशों तक फैला हुआ है।मरीजों की संख्या वर्तमान समय में देश में 46711 हो चुकी है, इसमें 13161 स्वस्थ हो चुके हैं।मरीजों के स्वास्थ्य होने की यह दर लगातार बढ़ रही है जो एक अच्छा संकेत है।
सर्वाधिक मौत- 194 मरीजों के आँकड़े पर गौर करें तो पं०बंगाल में 98 की मौत,महाराष्ट्र में 35 , गुजरात में 29,मध्य प्रदेश में 11,उत्तर प्रदेश में 8, राजस्थान में 6 , पंजाब में 2 ,कर्नाटक में 2,हरियाणा में 1,तमिलनाडु में 1 मौत हुई एक दिन में।उत्तर प्रदेश-उत्तर प्रदेश में 93 नये केस सामने आये अबतक प्रदेश में कुल 2859 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल चूके है।जबकि 944 मरीज अबतक स्वास्थ्य हो चूके है।