गाजीपुर। गांधी जयंती के अवसर पर विकास भवन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण प्रदान किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित दिव्यांगजनों में 2 ट्राईसाइकिल, 2 व्हीलचेयर, 10 कान की मशीन, 5 बैसाखी, 6 छड़ी एवं 2 अंध छड़ी का वितरण कर उनके जीवन के खुशहाली की कामना की। सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम पश्चात जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वर्मा,जनपद के दिव्यांगों की सेवा मे दशकों से समर्पित समर्पण संस्थान की संस्थापिका समाजसेवी सविता सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
