गाजीपुर-रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से समर्पण संस्थान द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के फतेउल्लाहपुर स्थित विद्यालय में स्वेटर का वितरण किया गया।इस अवसर पर सरदार दर्शन सिंह ने कहा कि रेड क्राँस सोसायटी द्वारा सदैव समाज के लिए कुछ-न कुछ किया जाता है लेकिन दिव्यांग बच्चों के लिए संस्था जब कुछ करती है तो मुझे व्यक्तिगत तौर पर काफी प्रसन्नता प्राप्त होती है। इस अवसर पर सुखबीर एग्रो के एचआर त्रिपाठी जी ने कहा कि कि सुखबीर एग्रो सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है और आज भी गाजीपुर जनपद में सुखबीर एग्रो अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। अश्विनी जी ने कहा दिव्यांगों की सेवा करने में जो सुखानुभूति प्राप्त होती है वह किसी अन्य कार्य से नहीं प्राप्त होती है ।आज विद्यालय परिसर मे उपस्थित हुए समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था की संरक्षिका कुमारी सविता सिंह ने कहा कि समाज में अच्छे लोगों की कोई कमी नहीं है बस उन्हें मौका मिलना चाहिए।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma