गाजीपुर-समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर के दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का मेला समर्पण संस्था के तत्वावधान में विकास भवन की परिसर में प्रातः 11:00 बजे मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार वैश्य एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री निशांत उपाध्याय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को देखकर मुख्य अतिथि ने कहा कि यह बच्चे दिव्यांग जरूर हैं इनकी कौशल वह हुनर से संस्था की पहचान हो रही है इस मेले के अंदर जितने भी समान हैं वह शुद्ध रूप से देशी हैं (ओकल फ़ॉर लोकल) हमें इनसे सीख लेनी चाहिए ।उन्होंने संस्था की संचालिका सुश्री सविता सिंह जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संस्था ने जो कार्य किया है वह आश्चर्यजनक है संस्था संरक्षिका सुश्री सविता सिंह जी ने अतिथियों को माल्यार्पण करके स्वागत किया। जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी श्री निशांत उपाध्याय ने कहा कि मेला लगने से दिव्यांग बच्चों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिला है। फोटो एवं चित्र को देखने से यह पता चला है कि उन्होंने अपने मन की स्मृति को उकेरा है। बच्चों से वार्तालाप करके उनकी सच्चाई प्राप्त हुई। ऐसे कार्यक्रम होने से दिव्यांग बच्चों को रोजगार कर स्वालंबी बन सकते हैं। मेले में आये अशुतोष सिंह ( गोलू जी) निवासी गौतमबुद्ध कॉलोनी ने कुल पांच हजार रुपये का सहयोग राशि प्रदान की। श्री सिंह ने कहा कि ऐसे बच्चे समज में प्रतिभा प्रदर्शित कर सकते हैं। इस अवसर पर बबलू शर्मा ने ₹500 एवं ओम प्रकाश सिंह यादव रेवतीपुर ने ₹500 का सहयोग राशि प्रदान किया। मेले में टेडी बेयर, फ्लावर पार्क ,पेंटिंग, रंगीन दीपक, मेले में आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में अंत में आए सदर विधायक श्री जैकिशुन साहू ने बच्चों की बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
मेले का संचालन मेले का संचालन संस्था संरक्षिका सुश्री सविता सिंह जी ने किया। अशोक कुमार यादव श्री अजीत कुमार गुप्ता श्री राजेश कुमार श्रीमती रागिनी सिंह श्रीमती सुमन सिंह श्रीमती नाजिया बेगम श्रीमती अनीता यादव श्रीमती सुप्रिया सिंह एवं दिव्यांग छात्र-छात्राएं मौजूद थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ गुप्ता जी ने अंत मे समस्त लोगो का आभार प्रकट किया। मेले का समापन जिलाधिकारी आर्या अखौरी ने किया किया|
