ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: दिव्यांग सेवा नारायण सेवा के समान है- सुश्री सविता सिंह

गाजीपुर : समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर की संरक्षिका   सुश्री सविता सिंह को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2025 को दैनिक जागरण अचीवर अवार्ड से वियतनाम की राजधानी हनोई में सम्मानित किया गया। सुश्री सिंह के बाबतपुर एयरपोर्ट से अपने गृह जनपद में प्रथम बार आगमन पर  जगह-जगह  उनको माला पहनकर स्वागत किया गया ।सर्वप्रथम सुखबीर एग्रो एनर्जी गाजीपुर के जी एम श्री प्रिंस गरखर और उनके साथियों ने सहेड़ी हाइवे पर बुके और माला देकर उनका सम्मान किया। आगे आने पर फतेउल्लाहपुर रजादी पर विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिका, कर्मचारीगण एवं बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।बैंड बाजा के साथ उनका माला और बुके से रंग गुलाल लगाकर भरपूर स्वागत किया। यूनियन बैंक की संस्था आरसेटी के कर्मचारियों ने भी स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ।उन्होंने सुश्री सविता सिंह को माला और बुके देखकर स्वागत किया। विकास भवन मोड पर दिव्यांग प्रकोष्ठ के दिव्यांगजन भारी संख्या में मौजूद होकर सुश्री सविता सिंह का स्वागत कर किया ।इस अवसर पर सुश्री सविता सिंह ने बताया कि जो सम्मान मुझे आज प्राप्त हुआ है। मुझे इसकी प्रेरणा इस बात से मिली है कि अगर इंसान सच्चे मन से असहाय की सेवा करें तो भगवान कहीं ना कहीं किसी रूप में इसका प्रतिफल जरूर देता हैं। मुझे जो ख्याति आज मिली है उसे दिव्यांग सेवा नारायण सेवा का नाम दे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा ।स्वागत के करने वालो में हेमंक यादव, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा,विपुल उपाध्याय, श्रीमती रागिनी सिंह ,श्री अशोक कुमार यादव ,श्रीमती सुमित्रा सिंह, श्रीमती नाजिया बेगम ,श्री जालंधर ,राजेश कुमार ,प्रभात सिंह ,अफजल खान ,चंदन कुमार ,गौरव कुमार , मुकेश कुमार ,रविंद्र नाथ सिंह ,शारदा सिंह ,प्रभुनाथ ,फतुल्लापुर के ग्रामीण क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।