गाजीपुर-दिव्यागों की सेवा ही हमरे लिए पुजा है-कु०सविता सिंह

गाजीपुर। समर्पण संस्था के तत्वावधान में राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र शास्त्री नगर के दिव्यांग छात्रों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का मेला दीपावली के अवसर पर विकास भवन परिसर में लगाया गया। मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने फीता काट और मां सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने 100 दीपक एवं फ्लावर पॉट की खरीदारी भी की। उन्होंने कहा कि समर्पण संस्था ने वोकल फार लोकल के अंतर्गत जो मेले का आयोजन किया है, वह काफी सराहनीय है। हमें भी इन दिव्यांग बच्चों से सीख लेनी चाहिए। विदेशी सामान को त्यागकर स्वदेशी अपनाएं। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि समर्पण संस्था की संचालिका सविता सिंह ने गाजीपुर जनपद में अपनी जो एक अलग छवि बनाई है, वह सराहनीय कार्य। सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड फतेहुल्लहपुर ने दिव्यांग जन को रोजगार के लिए चावल का सेल लगाने का अवसर प्रदान किया। समर्पण संस्था की तरफ से आज शुगर फ्री चावल एवं अभिनव बिरयानी काफी चर्चा में रही। इसकी बिक्री भी खूब हुई। समर्पण संस्था की संस्थापक और समाजसेवी कुमारी सविता सिहं ने उपस्थित सभी अतिथियों का दिव्यांग बच्चों का हौसला बढाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि दिव्यागों की सेवा ही मेरे लिए पुजा है। इनकी सेवा करके मुझे जो खुशी प्राप्त होती है मै उसका मै वर्णन नहीं कर सकती हुँ। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दुबे, लक्ष्मी वर्मा, नाजिया बेगम, राजेश कुमार, गुलाम, मनजीत बारी, संदीप प्रजापति, जफर आदि बच्चे मौजूद थे।