गाजीपुर-जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में उपशिक्षा निदेशक श्री सोमारू प्रधान एवम जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय सर के निर्देशन में जनपद के समस्त निजी विद्यालयों के प्रबंध तंत्र के प्रतिनिधियों के साथ दीक्षा एप्प के अंगीकरण हेतु आज दिनांक 22 अक्टूबर 2020 को रायफल क्लब गाजीपुर में बैठक आयोजित की गई । जिसमे मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला कार्यक्रम, शिक्षकों के कौशल विकास हेतु दीक्षा के माध्यम से संचालित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी , तथा भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत इस दीक्षा ऐप के रजिस्ट्रेशन एवं डाउनलोड की प्रक्रिया पर पीपीटी द्वारा जानकारी हरिओम प्रताप यादव प्रवक्ता डायट सैदपुर द्वारा प्रदान की गयी ।
इसके अलावा शैक्षिक व दूरदर्शन पर आकाशवाणी के माध्यम से चलाए जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रम के प्रसारित किए जाने का प्रचार प्रसार तथा शिक्षकों अभिभावकों एवम बच्चों को e-content देखने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस कार्यक्रम में जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता , सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सैकड़ों निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक मौजूद रहे ।
