गाजीपुर- दुकान से एक बोरी सिक्का सहित लाखों सामान चोरी

गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुरा निवासी राजेश त्रिपाठी का सिधौना बाजार में पानऔर जनरल स्टोर की दुकान है। सोमवार की सुबह जब राजेश त्रिपाठी जब अपनी दुकान खोलने सिधौना बाजार पहुंचे तो दुकान खोलने के बाद अंदर का हालात देख कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । चोरों ने दो मंजिला मकान की सीढ़ी के ऊपर बने टीन सेड की छत को चोरों ने उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया और दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से 50 हजार के एक बोरी सिक्के, 50 हजार के सिगरेट, 50 हजार के गुटके, नमकीन, बिस्किट आदि सामान लेकर चंपत हो गए। पीड़ित राजेश त्रिपाठी ने चोरी की घटना से खानपुर थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया ।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।