गाजीपुर- दुनिया वालों उसका कसूर क्या था ? गाजीपुर टुड़े

ग़ाज़ीपुर- उस मासूम का अपराध सिर्फ इतना था कि वह अनचाहे मां के गर्भ में चला आया और मां ने उसे संसार में कदम रखते ही संसार से बिदा कर लावारिस फेंक दिया।विरनों थाना क्षेत्र के रुहीपुर गांव के समीप स्थित नहर में सोमवार की दोपहर अज्ञात नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के लोगों द्वारा आशंका जताया जा रहा है कि गांव की ही किसी महिला ने लोकलाज के भय से नवजात शिशु को नहर में फेंक दिया होगा। प्रभारी थानाध्यक्ष इष्टदेव पांडेय ने बताया कि नवजात शिशु का शव मिला है।शिशु के शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है

Leave a Reply