ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: दुर्घटना में उप निरीक्षक की मौत ड्राइवर घायल

गाजीपुर:एक सप्ताह पूर्व सैन्य सेवा से सेवानिवृत्त कैलाश नाथ यादव के परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होने के कारण उनके उप निरीक्षक पुत्र शेषनाथ यादव जो प्रतापगढ़ कोतवाली में तैनात थे अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव परसोतिया उर्फ खुटहन आये थे। परिवार को गांव में छोड़ कर आज 8 फरवरी की प्रत: को ड्राइवर के साथ वापस प्रतापगढ़ नौकरी पर जा रहे थे। कहा जाता है कि कब किसके साथ कौन सा हादसा और कहां हो जाये यह कोई नहीं जानता है।उनकी कार जब जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना क्षेत्र के पूर्वा गांव के करीब पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई।इस दुर्घटना में उप निरीक्षक की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। शेषनाथ यादव के मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक शेषनाथ यादव अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे उनसे छोटे विवेकानंद यादव सीआईएसफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं तथा सबसे छोटा भाई अजय अभी अध्ययन कर रहा है।इस संदर्भ में जब सिकरारा थाना अध्यक्ष अमित सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि कार पुर्वा गांव के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर शेषनाथ यादव की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया ।सब इंस्पेक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। हादसे की सूचना पर परिजन भी मौके के लिए जा चुके हैं।