ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: दुर्घटना में घायल किसान की उपचार के दौरान मृत्यु

गाजीपुर।भुड़कूडा थाना क्षेत्र के हथियाराम गांव निवासी अधेड़ किसान चंद्रमणि यादव रविवार को आवश्यक कार्य से जखनिया बाजार में आए हुए थे। मार्केटिंग करने के बाद देर सायं वह वापस अपने गांव जा रहे थे।रामबन गांव के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप चिरैयाकोट की ओर से आ रही तेज रफ्तार  नियंत्रित वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन चालक ने घायल किसान चंद्रमणि यादव आयु 55 वर्ष को एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में इलाज हेतु भारती कराने के साथ ही उनके साथ घटित दुर्घटना की जानकारी उनके परिजनों को दिया। परिजन घायल चंद्रमणि की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु उन्हें वाराणसी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए।प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की देर रात किसान चंद्रमणि की मौत हो गई। अधेड़ किसान चंद्रमणि की मौत की जानकारी मिलते ही हथियाराम गांव में परिजन रोने बिलखने लगने लगे। परिजनों के रोने बिलखने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग भी मृतक को के परिजनों को सांत्वना देने लगे। परिजन सोमवार को किसान के शव को लेकर भुड़कुडा़ कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही मृतक के पुत्र बृजेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भुड़कुडा़ कोतवाली पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन चालक की तलाश में जोर-जोर से जुट गई है।