गाजीपुर – दुर्घटना में तीन की मौत
गाजीपुर -दिनांक 01.11.2024 को समय करीब रात्रि 10.15 बजे ग्राम शहवाजकुली थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर अन्तर्गत गाजीपुर- बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना मे तीन अज्ञात व्यक्तियो की मृत्यु हो गयी । मौके पर क्षत विक्षत अवस्था मे शव को कब्जा पुलिस मे लेकर मर्चरी हाउस भेजा गया। घटना स्थल पर प्राप्त मोबाइल एवं वाहन मोटर साइकिल स्पेलेन्डर प्लस वाहन सं0 UP61AK1458 के आधार पर उपरोक्त तीन व्यक्तियो की शिनाख्त किया गया। जिनका नाम 1.इन्द्रमणि यादव पुत्र स्व0 धर्मदेव यादव निवासी नगवा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष 2.सरोज यादव पुत्र स्व0 सन्तोष सिंह यादव निवासी ग्राम नगवा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 27 वर्ष 3. शैलेष यादव पुत्र स्व0 सुरेश यादव निवासी जल्लापुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष है । परिजनो से उक्त घटना के सम्बन्ध मे तहरीर प्राप्त कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।