गाजीपुर। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 45 वर्ष युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के नईकोट निवासी ईश्वरचंद्र मौर्या आयु 45 वर्ष सोमवार की दोपहर बाइक से अपनी 20 वर्षीय पुत्री सपना को सैदपुर से दवा दिला कर वापस घर जा रहा था।अभी वह जौहरगंज से कुछ ही आगे औंडिहार की तरफ बढा ही होगा कि गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक मे टक्कर मार दिया।इस टक्कर में ईश्वर चन्द्र ट्रक के नीचे आगये और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।वहीं इस टक्कर में सपना बाईक से उछल कर दुर जा गिरी और अचेत हो गयी। लोगो द्वारा दुर्घटना की सुचना मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पंहची और दोनों को सीएचसी सैदपुर लेकर आयी।सीएचसी पर चिकित्सकों ने ईश्वर चन्द्र को मृत घोषित कर दिया।मामूली रूप से घायल सपना को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया।मृतक ईश्वर चन्द के दो पुत्री सपना, शिखा और एक पुत्र शिवम है।पत्नी शांति और माँ सुशीला का रो-रो कर बुरा हाल था।मृतक वेल्डिंग का कार्य कर परिवार का भरणपोषण करता था।सैदपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.