ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: दुर्घटना में भाई, चचेरे भाई की मौत बहन की हालत गंभीर

गाजीपुर:नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा निवासी रजनीश राम आयु 24 वर्ष पुत्र महेंद्र राम और उसका चचेरा भाई विजय बहादुर आयु 27 वर्ष पुत्र राम कृत राम मंगलवार के दिन अपनी बहन को लेने खानपुर थाना क्षेत्र के नवादा खानपुर गांव में गए हुए थे। वापस आते समय एक ही बाइक पर रजनीश, विजय बहादुर और रजनीश की बहन साधना तथा उसकी दो वर्षीय मासूम बच्ची एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव अपने रामपुर बंतरा वापस आ रहे थे। रामपुर बंतरा हाईवे कट के पास अचानक गाजीपुर की तरफ से वाराणसी को जा रही पिकअप से जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना होते ही दुर्घटना स्थल के आसपास लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने दुर्घटना के बाद पलटी पिकअप को पलट कर दोनों युवकों को उसके नीचे से बाहर निकल। किसी ने इस दुर्घटना की सूचना नंदगंज थाने को दिया। नंदगंज थाने की पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएससी नंदगंज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों घायल रजनीश और विजय बहादुर को मृत घोषित कर दिया। साधना की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है‌।