गाजीपुर-दुर्घटना में हवलदार की मौत

गाजीपुर-सुहवल थानाक्षेत्र के ग्राम मेदनीपुर निवासी सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत राजेश सिंह आयु 39 वर्ष छुट्टी लेकर अपने गांव में मेदनीपुर आये थे और लाँकडाउन के चलते गाजीपुर में ही फंसे रह गये। गुरुवार को अपने पैत्रिक गांव मेदनीपुर से गाजीपुर स्थित आवास पर रात्रि को 11:00 बजे के लगभग अपने भाई उमेश सिंह के साथ आ रहे थे।अचानक सकलेनाबाद स्थित मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के हेड लाइट की चकाचौंध से हड़बड़ा गए और अनियंत्रित बाइक सड़क के किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा बैठे।इस दुर्घटना में सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत राजेश सिंह की मौत हो गई तथा उनके छोटे भाई उमेश सिंह घायल हो गये। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।