अन्य खबरें

गाजीपुर-दुष्कर्म का आरोपी भाई गया जेल

गाजीपुर। सुहवल थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह पास्को एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक बिंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में शांति व्यवस्था के मद्देनजर कांस्टेबल राकेश कुमार कन्नौजिया, कां. त्रिभुवननाथ सिंह, चालक हेड कां. ओमवीर सिंह के साथ गश्त पर था। इसी दौरान सूचना मिली कि मलसा तिराहा के पास स्थित बागीचा में पास्को एक्ट का आरोपी मौजूद है। इस पर मैं तत्काल पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचा और सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसे दबोच लिया। बताया कि गिरफ्त में आया अभियुक्त थाना क्षेत्र के मलसा निवासी शिवचरन उर्फ शिववचन है। संबंधित धाराओं में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply