गाजीपुर-दुष्कर्म का आरोपी गया जेल,बालिका परिजनों के हवाले

गाजीपुर-खानपुर बाजार से दुष्कर्म का दोषी शुभम यादव आयु 23 वर्ष पुत्र रामनवल यादव निवासी सरैला थाना दिलदारनगर जिला गाज़ीपुर को पकड़ कर पास्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर ने बताया कि हथौड़ा गांव में अपने ननिहाल में रह रही नाबालिक किशोरी को झांसे में लेकर अपने साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोपी शुभम खानपुर तिराहे पर सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया और युवक को भारतीय दंड विधान की धारा- 363, 366, 376 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply