गाजीपुर-दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर की कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 11-08-2023 को प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद सत्येन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह फोर्स के दुर्गा चौक पर मौजूद था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली मु0अ0सं0 149/2023 धारा 363,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्तगण जो अपने घर से निकलकर मनिहारी होकर गाजीपुर जाने के फिराक में हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं, मुखबीर के बात पर विश्वास करके अभियुक्तगण उपरोक्त को मनिहारी मोड पर घेर कर 1.देवेन्द्र बिन्द पुत्र महेन्द्र बिन्द निवासी जलालपुर धावा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर 2.पंकज पुत्र महेन्द्र बिन्द निवासी जलालपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
➡️नाम पता अभियुक्तगण:-
1.देवेन्द्र बिन्द पुत्र महेन्द्र बिन्द निवासी जलालपुर धावा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर 2.पंकज बिन्द पुत्र महेन्द्र बिन्द निवासी जलालपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
➡️आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 149/2023 धारा 363,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट
➡️गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी-
1-उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय थाना शादियाबाद गाजीपुर
2-का0 अजय गुप्ता थाना शादियाबाद गाजीपुर
3-का0 आनन्द प्रकाश थाना शादियाबाद गाजीपुर
4-का0 महेन्द्र कुमार थाना शादियाबाद गाजीपुर