गाजीपुर: दृष्टिहीन पुजारी की गला रेत कर हत्या

गाजीपुर 06 मई 2025: सदर कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा गांव में एक अधेड़ पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह घटना की जानकारी होतें गाँव में भय का महौल बन गया वही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि नगीना यादव उम्र लगभग 55 वर्ष बचपन से ही दोनों आंखों से अंधे थे। अपने बडे़ भाई वकील यादव से अलग रहने के कारण उन का ज्यादा वक्त पुजा पाठ में गुजरता था। दृष्टिहीन व पुजारी होने के कारण गाँव के ही पिंटू यादव के घर उन का ज्यादातर खाना पीना होता था। सोमवार की रात्रि नगीना को पिंटू की पत्नी पूनम ने खाना दिया वह खाकर आटा चक्की पर सोने चले गए। पडोसियो का मानना है कि रात के समय बाहर से कुछ आवाज आ रही थी। अधेरा होने के कारण कुछ समझ में नहीं आया था। वही गांव में चर्चा है कि नगीना यादव की कुछ पुश्तैनी जमीन है जिसे वह बेचने के प्रयास में थे। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दोनों भाईयों में मनमुटाव भी था। घटना की जानकारी होतें ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि पहली दृष्टि में यह जमीनी विवाद समझ में आ रहा है। पिंटू यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रहीं हैं जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होगें।
–