गाजीपुर- देखते ही देखते परखच्चे उड़ गये

गाजीपुर-नंदगंज थानाक्षेत्र के आंकुशपुर-नंदगंज के मध्य स्थित सहेड़ी हाल्ट पर शनिवार को एक ट्रैक्टर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से टकराकर प्लेटफार्म पर ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने ट्रैक्टर को प्लेटफार्म से हटवाया। वहीं संयोग अच्छा था कि ट्रेन यात्रियों को पहुंचाकर वापस आ रही थी और खाली थी। शनिवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन यात्रियों को छोड़कर वापस जा रही थी, इस बीच सहेड़ी हाल्ट के पास अचानक ट्रैक्टर आ जाने से ट्रेन उससे टकरा गई, जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने बताया कि ट्रैक्टर को वहां से हटवाकर रास्ता साफ कराया गया। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave a Reply