अन्य खबरें

गाजीपुर-देवचंदपुर कांड के दो आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त और पुरस्कार घोषित अपराधियोंकी गिरफ्तारी के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में सैदपुर पुलिस ने देवचंदपुर गोलीकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि मंगलवार को दिन में दो बजे औड़िहार रेलवे स्टेशन के पूर्वी उत्तरी छोर से बीते 14 अक्तूबर की रात देवचंदपुर पेट्रोल पम्प पर फायरिंग के आरोपी करंडा थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी लालबहादुर सिंह उर्फ दीपक और सादात थाना क्षेत्र के देवापार झलरिया निवासी अमन कुमार पांडेय उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया गया। संबंधित धाराओं में उनका चालान कर दिया गया। कहा कि मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी श्याम जी यादव, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, कांस्टेबल राकेश कुमार, कां. कृपाशंकर, कां. भाईलाल, कां. राजप्रताप सिंह, का. आशुतोष सिंह, कां. रोहित सिंह और कां. विनय सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply