गाजीपुर-देशहित में हमें समर्पित होना चाहिए-प्रधान प्रतिनिधि

गाजीपुर-आजादी की 74 वीं वर्षगांठ पर विकासखंड करण्डा के ग्राम मैनपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह उर्फ लालबाबू के द्वारा झंडारोहण कर शुभारंभ किया गया ।प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह ने बेसिक प्राइमरी पाठशाला-1,बेसिक प्राइमरी पाठशाला, कन्या जूनियर हाईस्कूल, जूनियर हाईस्कूल तथा ग्राम पंचायत सचिवालय के ऊपर झंडारोहण कर आजादी के जश्न का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में उपस्थित ग्रामीणों शिक्षकों को वह बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद हमारे देश को आजादी मिली है और हमें इस आजादी को बचाए रखने के लिए अपना सब कुछ देश के प्रति समर्पित करने के लिए तत्पर रहना होगा।वर्तमान समय में पूरे विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से महामारी फैली हुई है । हमें इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा सुझाए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए अपने परिवार अपने गांव को सुरक्षित रखना होगा। इस अवसर पर उमेश दुबे,पतिराम यादव ,संजय दुबे, विजयकांत सिंह,बलबीर सिंह, हरेंद्र दुबे,शिवप्रकाश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश सिंह तथा टुन्नू सिंह व ग्राम पंचायत सचिव आशुतोष सिंह भी उपस्थित थे।