गाजीपुर दैनिक जागरण की किसानों के लिए नेक पहल

गाजीपुर- अपने सामाजिक दाईत्वों के प्रति सदैव सजग रहने वाला दैनिक जागरण समाचार पत्र ने गाजीपुर के किसानों की आर्थिक हालत मे बदलाव लाने के लिए 26 दिसंबर से एक कार्यक्रम लंका मैदान मे आयोजित करने जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जनपद के 1237 ग्राम पंचायतों मे मृदा परीक्षण लैब की स्थापना है। गाँव के पढे लिखे किसान पुत्र जो बेरोजगार है इस कार्यक्रम के तहत मृदा परीक्षण का प्रशिक्षण लेकर अपना तथा अपने ग्रामवासियों का भला कर सकते है।
किसान के लिए मृदा परीक्षण क्यो जरूरी है – एक समय था जब किसान खेतो मे सिर्फ गोबर की खाद डालता था लेकिन उसके बाद खेतों मे गोबर की खाद के साथ-साथ हरी खाद ( सनई ,ढैंचा आदि खेत मे उगा कर , खेत मे ही पौधे की जूताई कर दी जाती थी ) का भी किसान प्रयोग करने लगा। समय बदला तो किसानों ने खेतों मे रसायनिक उर्वरक का प्रयोग करने लगा । अंधाधुंध रसायनिक उर्वरक के प्रयोग से मिट्टी की सेहत बिगड़ने लगी। आज किसानों को पता ही नही है कि उसके खेत मे किस तत्व की कमी है। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला मे मिट्टी की जाँच कराने से किसान को यह पता चल जायेगा कि उसके खेत को नाईट्रोजन, पोटाश, यूरिया ,नाईट्रोजन मे से किसकी आवश्यकता है और किसकी नही है। इस से किसान का धन तो बचेगा ही कृषि उत्पादन भी बढेगा। कृषि से जूडा पढा लिखा नौजवान कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने गाँव मे ही लैब खोल कर अतिरिक्त आय श्रोत बना सकता है।

Leave a Reply