गाजीपुर-दोस्त ने दोस्त पर किया घातक हमला
गाजीपुर- खानपुर थानाक्षेत्र के नेवादा गांव में आयुष यादव ने अपने साथी राहुल कनौजिया को चाकुओं से गोदकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आयुष यादव ने अपने घर के सामने बैठे राहुल कनौजिया पर ताबड़तोड़ चाकू से पांच वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। शनिवार की शाम चार दोस्त एक साथ बैठकर आपस में किसी मसले पर बहस कर रहे थे। राहुल कनौजिया से मिलने उसके घर आयुष यादव पहुचा और अन्य दोस्तों का इंतजार करने लगा। दोनों युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और आयुष घर से दौड़कर चाकू ले आया। जब तक बाकी दोस्त कुछ समझते तब तक आयुष यादव पास खड़े राहुल को सीने, पेट और कंधे सहित बाएं पैर में दो गहरे वार कर भाग निकला। लहूलुहान राहुल वहीं गिरकर तड़पने लगा। चाकुओं से घायल राहुल को लेकर स्वजन खानपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे। जहां डॉक्टरों से राहुल के सीने और पेट में लगे चाकू के गंभीर चोट के कारण अत्यधिक खतरे को देखकर इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया। खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि घायल युवक राहुल को इलाज के लिए भेज कर हमलावर आयुष यादव की तलाश की जा रही है।