ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: दोहरे हत्याकांड से दहला थानाक्षेत्र खानपुर

गाजीपुर दिनांक 21/03/2825 : आज प्रातः काल खानपुर थानाक्षेत्र के ऊंचौर  गांव के समीप खेत में दो युवकों का रक्त रंजित शव मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। हत्या की सूचना मिलते ही खानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इस हत्याकांड से अपने उच्चाधिकारियो को अवगत कराया। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही जनपद सहित सैदपुर के आल अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए और घटना के बारे में लोगों से जानने का प्रयास करने लगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन चौहान पुत्र प्रकाश चौहान आयु 20 वर्ष निवासी चिलौना कला थाना खानपुर अपने दोस्त अनुराग सिंह पुत्र संजय सिंह आयु 22 वर्ष के साथ ऊंचौरी गांव में दोस्तों से मिलने गया था। प्रातः काल ग्रामीणों ने खेत में दोनों की लाश को पड़ा हुआ देखा इसका इसकी जानकारी संबंधित थाने को दिया। अमन चौहान और अनुराग सिंह के बारे में जब उनके गांव पता किया गया तो अमन चौहान पुत्र प्रकाश चौहान आयु 20 वर्ष के साथ ही परिवार में पवन चौहान, पिंकी चौहान, रिंकी चौहान और कविता चौहान नाम की बहने हैं दो भाई और तीन बहनों में प्रियंका की शादी हो चुकी है शेष अभी अविवाहित है। दूसरी तरफ अनुराग सिंह पुत्र भोनू  उर्फ संजय सिंह के परिवार में उसका छोटा भाई अनुज सिंह,शिखा, शिखू और छोटी नाम की बहने हैं। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। अनुराग बाहर रह कर कमाता था तथा 12वीं की परीक्षा देने अपने घर आया था। वही अनुराग के पिता सड़क निर्माण में मेठ का काम करते हैं तथा अमन चौहान के पिता बाहर प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। दोनों युवकों की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। मां तथा बहने दहाड़े मारकर रो रही हैं तथा पास-पड़ोस की महिलाएं दोनों के परिवार की महिलाओं को सांत्वना देने में जुटी हुई है।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ईरज राजा ने मीडिया को बताया कि बहुत ही हत्या का राज फाश कर दिया जाएगा। हत्या किन कारणों से हुई है और मृतक युवकों के शरीर में कितनी गोलियां लगी हैं यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।