गाजीपुर-दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

69

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में कल दिनांक 23.08.2023 को थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय मय हमराह द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर फतेहपुर अटवा के पुराने पुल से अभियुक्त हिमांशु प्रधान पुत्र अमरेश प्रधान निवासी ग्राम व पोस्ट प्रधान की बरेजी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास कुल 03 किलो 990 ग्राम नाजायज गांजा व 01 अदद वन प्लस मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना नोनहरा पर मु0अ0सं0 140/23 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
➡️गिरफ्तार अभियुक्त
हिमांशु प्रधान पुत्र अमरेश प्रधान निवासी ग्राम प्रधान की बरेजी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
➡️बरामदगी
1.03 किलो 990 ग्राम नाजायज गांजा ।
2.एक अदद वन प्लस मोबाइल ।
➡️आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 140/23 धारा 8/20 NDPS ACT थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
    ➡️गिरफ्तार करने वाली टीम
    1.थानाध्यक्ष नोनहरा श्री संतोष कुमार राय ।
    2.उ0नि0डा0 श्री सतेन्द्र कुमार यादव ।
    3.कां0 आदर्श यादव ।
    4.कां0 धीरज राव ।
    5.कां0 आनन्द राही ।
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries