ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर- दो किलो छै सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार
गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 03.10.2024 को थानाध्यक्ष दीपक कुमार मय हमराह एवं आबकारी टीम आ0नि0 क्षेत्र 3 मुहम्मदाबाद सुश्री ऐशवर्या गंगवार व आ0नि0 क्षेत्र 2 सैदपुर गाजीपुर नीरज पाठक मय हमराह द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अभियुक्त राधेश्याम पुत्र चन्द्रेश निवासी ग्राम असावर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष के कब्जे से 2 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा, एक स्टील का तराजू जिसके साथ 03 अदद बाट तथा जामा तलाशी से 500 रुपये बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
1.राधेश्याम पुत्र चन्द्रेश निवासी ग्राम असावर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष
गिरफ्तारी स्थानः-
- बहदग्राम असावर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।
बरामदगीः-
1.कुल 2 किलो 600 ग्राम नाजायज गाँजा, एक अदद स्टील का तराजू व तीन अदद बाट व कुल 500 रुपये अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
राधेश्याम पुत्र चन्द्रेश निवासी ग्राम असावर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 163/2024 धारा 8/20 NDPS Act थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः – - थानाध्यक्ष दीपक कुमार मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
2.आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मुहम्मदाबाद सुश्री ऐशवर्या गंगवार मय टीम - आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 सैदपुर गाजीपुर नीरज पाठक